जरुरी खबर: 13 दिनों रहेगा मेगा ब्लॉक…27 फरवरी तक यात्रा करने वाले ध्यान दें…14 ट्रेनों पर पड़ेगा सीधा असर…पढ़े पूरी खबर…

रायपुर। बिलासपुर रेल मंडल में 13 दिनों का ब्लॉक लिया जा रहा है जिससे हावड़ा-मुंबई रूट की 14 ट्रेनें प्रभावित होंगी। 27 फरवरी तक रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 15 फरवरी से से 27 फरवरी तक हावड़ा मुंबई रूट की 14 ट्रेनें प्रभावित रहेगी।
बिलासपुर रेल मंडल के जामगा, दगोरा, हिमगीर और बेलपहाड़ स्टोशनों के बीच तीसरी रेल लाइन के कनेक्टिविटी काम 27 फरवरी तक किया जाएगा। इस वजह से हावड़ा से मुंबई के बीच चलने वाली 14 में से कुछ ट्रेनें आधे रास्ते से रद्द हो जाएंगी।
तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का सबसे ज्यादा असर बिलासपुर से आगे की यात्रा पर पड़ेगा। हालांकि इस ब्लॉक के दौरान हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस झारसुगड़ा से रायगढ़ तक और दुर्ग राजेन्द्र नगर साऊथ विहार एक्सप्रेस बिलासपुर से झारसुगड़ा तक पैसेंजर बनकर चलेगी।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
0 गाड़ी संख्या 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर 14 से 26 फरवरी तक
0 गाड़ी संख्या 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर 15 से 27 फरवरी तक
0 गाड़ी संख्या 68737-68738 रायगढ़-बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 15 से 27 फरवरी तक- गाड़ी संख्या 02410 रायगढ़-संबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस 16 से 27 फरवरी तक
0 गाड़ी संख्या 02409 संबलपुर-रायगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस 17 से 28 फरवरी तक
0 गाड़ी संख्या 22886 टाटानगर-एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस 16,20 और 23 फरवरी
0 गाड़ी संख्या 22885 एलटीटी-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस 18, 22 और 25 फरवरी
0 गाड़ी संख्या 19317 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस 18 और 25 फरवरी
0 गाड़ी संख्या 19318 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस 19 और 26 फरवरी
0 गाड़ी संख्या 12767 नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस 17 और 24 फरवरी
0 गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस 19 और 26 फरवरी पहले समाप्त होने वाली गाडिय़ां
0 गाड़ी संख्या 58820-58819 झारसुगड़ा-गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर 15 से 27 फरवरी तक 13 दिन बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के मध्य चलेगी. ये गाड़ी झारसुगडा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी.
0 गाड़ी संख्या 5811-58112 टाटानगर-ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर 15 से 27 फरवरी तक 13 दिन झारसुगडा से इतवारी के बीच रद्द रहेगी.
0 गाड़ी संख्या 58213-58214 टिटलागढ़-बिलासपु-टिटलागढ़ पैसेंजर 15 से 27 फरवरी तक 13 दिन टिटलागढ़ से रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी.
यह भी देखें :
दर्दनाक: एक दिन की बच्ची पर धारदार हथियार से वार…गर्दन…सीने और पेट पर किया था हमला…मौत…