छत्तीसगढ़

VIDEO: उपचार के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर चांपा। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। युवक की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा भड़क गया और उपचार के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि उपचार में जमकर लापरवाही बरती गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में एक 18 वर्षीय युवक अमृतदास को भर्ती कराया गया था।

परिजन ग्राम बनारी से तीन दिन पहले अमृतदास को लेकर इलाज कराने पहुंचे थे जहां मंगलवार को उपचार के दौरान अमृतदास की मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतनेे का आरोप लगाया और दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की। वहीं इस मामले में अस्पताल के सिविल सर्जन ने मामला को गंभीर बताते हुए जांच कराने की बात कही और कारवाई का भरोसा दिलाया है।

यहाँ भी देखे – VIDEO: रात में पिता से हुआ झगड़ा, सुबह मिली जली हुई लाश…!

Back to top button
close