छत्तीसगढ़

VIDEO: रात में पिता से हुआ झगड़ा, सुबह मिली जली हुई लाश…!

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर-चांपा। जिले के डभरा इलाके के ग्राम ठनगन मंगलवार सुबह में जली हुई लकडिय़ों के ढेर में एक युवक की लाश मिली है। वहीं पुलिस ने आशंका जताई है कि संदिग्ध अवस्था में मिली लाश लापता युवक जगमोहन निषाद की हो सकती है। बहरहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
पुलिस ने बताया कि बीती रात थाने में सूचना दर्ज कराई गई थी की ग्राम ठनगन का रहने वाला जगमोहन निषाद रात से लापता है।

वहीं सुबह ग्राम ठनगन के एक खेत जली हुई लकडिय़ों के बीच एक लाश मिली है। पुलिस ने बताया कि बीती रात ग्राम ठनगन के रहने वाले जगमोहन निषाद और उसके बेटे के बीच वाद विवाद हुआ था उसके बाद जगमोहन निषाद घर से कहीं चला गया था। आज सुबह जली हुई लाश मिलने का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की हर बिंदुओं से जांच कर रही है और संदेहियों से पूछताछ में लगी है।

यहाँ भी देखे – पवन देव यौन उत्पीडऩ मामला: पीडि़त महिला कांस्टेबल ने पुलिस महानिदेशक को लिखा पत्र

Back to top button
close