Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़

पापा की एक मनाही पर ‘लाडली’ ने उठाया ये कदम तो सिहर उठे लोग

भिलाई। बेटी से बेइंतहा प्यार करने वाले पापा ने कभी ये ना सोचा होगा कि बस एक मनाही पर उनकी इकलौती बेटी अपनी जान दे देगी। मामला देर रात की है, जहां भिलाई के सेक्टर 4 में रहने वाले दुबे फैमली पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पापा की छोटी से डांट पर नाराज़ बेटी ने खुदकुशी कर ली। 10वीं क्लास में पढऩे वाली वंशिका को कल पापा ने पढ़ाई ध्यान से करने और दोस्तों संग घूमने और मस्ती से मना किया था। इसी बात पर नाराज हुई वंशिका ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।


इस इस घटना के बाद परिजनों को यकीन कर पाना मुश्किल लग रहा कि कोई इतनी मामूली सी बात पर कैसे सुसाइड कर सकता है। 14 साल की वंशिका भिलाई के टॉप स्कूलों में शामिल एम जी एम स्कूल में पढ़ती थी। मिली जानकारी के मुताबिक कल स्कूल से वंशिका देरी से घर लौटी तो मम्मी-पापा ने घूमने-फिरने के बजाय पढ़ाई में ध्यान देने को कहा। यही बात वंशिका को नागवार लग गई और उसने अपने कमरे में जाकर फ ांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा वंशिका दुबे एम जी एम स्कूल सेक्टर 6 में 10वी कक्षा में पढ़ाई करती थी। छात्रा के पिता दुर्ग स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ है और वंशिका उनकी इकलौती बेटी थी। भट्टी पुलिस ने मर्ग कायम का जांच में जुट गई।

यहाँ भी देखे – मामूली सी बात पर तहसीलदार की पत्नी ने की खुदकुशी

Back to top button
close