छत्तीसगढ़स्लाइडर

गढ़चिरौली में नक्सली मुठभेड़ बड़ी सफलता, हेट क्वार्टर पहुंचा माओवादियों को शव, देखें तस्वीरें

गढचिरौली। गढ़चिरौली में हुए मुठभेड़ में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। रविवार को हुई घटना के बाद सर्चिंग टीम को मौके से नक्सलियों के शव और बड़ी मात्रा में हथियार और अन्य सामान मिले हैं। गढ़चिरौली के ताडगांव इलाके में सी-60 फोर्स के जवानों की के साथ हुई नक्सलियों की मुठभेड़ में नक्सली नेता साईनाथ और सीनु सहित 16 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया। ऐसा बताया जाता है कि दोनों नक्सल विंग की डीवीसी के मेम्बर थे। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पुलिस ने उन पर 25-25 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों को देर रात हेड क्वार्टर लाया गया। अब जरुर कानूनी कार्रवाई के बाद उन सभी नक्सलियों के शव उनके घरवालों को सौंप दिए जाएंगे। 16 नक्सलियों को एक साथ मार गिराने से पुलिस को मनोबल ऊंचा हुआ है।

यहाँ भी देखे –  BIG BREAKING : पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक जवान घायल, कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा

Back to top button
close