Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING : पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक जवान घायल, कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा

जगदलपुर। बस्तर संभाग के सुकमा जिले के चांदामेटा पहाड़ी पर बीती शाम पुलिस व नक्सलियोंं के मध्य हुई मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे एवं घायल होने की खबर मिली है। पुलिस ने मौके से बंदूकें एवं विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इधर आज सुबह कांकेर जिले में हुयी एक अन्य मुठभेड़ में बीएसएफ का एक जवान भगवन सिंह जख्मी हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुसपाल थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। चांदामेटा पहाड़ी पर घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर निशाना साधते हुए गोलीबारी प्रारंभ कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। लगभग एक घंटे तक हुयी मुठभेड़ के बाद अंतत: नक्सलियों के हौसले पस्त हो गए और वे पहाड़ी की आड़ लेकर उड़ीसा की ओर भाग गए।


बस्तर डीआईजी पी सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर मौजूद परिस्थितिजन्य साक्ष्य, खून के धब्बे एवं घसीटे जाने के निशान से यह साबित होता है कि कम से कम 3 नक्सली मारे गए हैं और कई लहुलूहान हुए हैं, साथियों के शव नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे। घटनास्थल से बंदूक,बैनर, पोस्टर, नक्सली साहित्य, दवाईयां, गोला-बारूद, डेटोनेटर, बिजली के तार, बैटरी एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्रियों का जखीरा बरामद किया गया है। एक अन्य मुठभेड़ में आज सुबह सीमा सुरक्ष बल का एक जवान गंभीर रूप सें घायल हो गया। कांकेर एसपी केएल धु्रव ने बताया कि प्रतापपुर थाना के ग्राम मोहला में सीमा सुरक्षा बल का एक नया कैम्प खोला गया है। जहां से आज सुबह पुलिस पार्टी गश्त पर निकली थी, कि कुछ दूरी पर घात लगाये नक्सलियों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया। गोलीबारी में सामने चल रहे आरक्षक भगवन सिंह को चार गोली लगी है, वह गंभीर रूप से घायल है, जिसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर रवाना किया गया है।

यहाँ भी देखे – सशस्त्र नक्सलियों ने किया व्यापारियों को अगवा, दोबारा दुकानें नहीं लगाने की चेतावनी के साथ छोड़ा गया…

Back to top button
close