यह बच्चा मेरा नहीं, पत्नी का नाजायज संबंध, दो महीने के मासूम को मार डाला

नई दिल्ली। दिल्ली के मंगोलपुरी में एक नाबालिग पिता ने अपने दो महीने के बच्चे को मुक्का मारकर उसकी हत्या कर दी। नाबालिग पिता का कहना है कि ये बच्चा उसका नहीं था। उसे शक था कि उसकी बीवी का किसी के साथ नाजायज रिश्ता है। ये बच्चा उसके प्रेमी का है। पुलिस ने बताया कि पिता ने बच्चे के मुंह पर मुक्का मारकर बच्चे की हत्या कर दी। 2 महीने के मासूम के माता-पिता दोनों ही नाबालिग है
और इनकी शादी 10 महीने पहले ही हुई थी। घटना के समय बच्चे की मां बच्चे को पिता के पास छोड़कर जॉब की तलाश में पालिका बाजार गई थी। वापस आने पर मां, बच्चे को हरकत में ना पाकर अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मां ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने पिता को पकड़ लिया। आरोपी पर इससे पहले भी मोबाइल छिनौती के कई मामले दर्ज है।
यहाँ भी देखे – EXCLUSIVE VIDEO: जलती बस से विधायक ने उतारा सवारियों को, रॉयल ट्रेवल्स की बस में बीच सड़क लगी आग