Breaking Newsखबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

EXCLUSIVE VIDEO: जलती बस से विधायक ने उतारा सवारियों को, रॉयल ट्रेवल्स की बस में बीच सड़क लगी आग

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। रायपुर से बैकुंठपुर जा रही रॉयल ट्रेवल्स की बस में अचानक आग लग गई। घटना के वक्त विधायक श्यामबिहारी जायसवाल भी मौके पर मौजूद थे। आग के बाद आनन-फानन में सवारियों को बस उतारा गया। जानकारी के अनुसार रायपुर से आ रही रॉयल बस खडग़वां पहुंचने से पहले एकलव्य आवासीय विद्यालय पहुंची थी कि बस का ब्रेक शु चिपक गया और पिछले टायर में आग लग गयी, उसी समय वहां से विधायक श्याम बिहारी जायसवाल जा रहे थे घटना को देखकर वे तुरंत मौके पर पहुँचे और सवारियों को उतारने में मदद करने लगे।

करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद सभी सवारियों को उतार लिया गया है। विधायक ने लोगों को ढाढस बंधाया। उन्होंने बस में सवार सभी सवारियों के उनके मुकाम तक पहुँचाने की व्यवस्था भी की। आग की वजह से बस वही बस के टायर में लगी आग ने कुछ ही मिनट में पूरी बस को अपने आगोश में ले लिया, जिससे पूरी बस खाक हो गई। घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक गाड़ी का ज्यादातर हिस्सा जलकर खाक हो चुका था।

यहाँ भी देखे – बारातियों से भरी गाड़ी नाले में गिरी, लोगों ने बचाने के बजाए लूट लिए नकदी और औरतों के गहने, सात की मौत

Back to top button
close