छत्तीसगढ़सियासत

सीएम रमन सिंह ने ट्वीट करके कहा मैं पहली बार आप से सहमत हूँ भूपेश जी…विकास चोरी हो गया…पढ़े पूरी खबर

रायपुर। डॉ. रमन सिंह ने भी ट्वीटर पर भूपेश बघेल के ट्वीट का जबाव दिया है। भूपेश ने शनिवार को संकल्प शिविर के दौरान बिजली गुल होने पर ट्वीट किया था और लिखा था कि विकास चोरी हो गया है। इस पर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी पलटवार करते हुए लिखा है कि आज बहुत समय बाद मैं आपसे सहमत हुआ हूँ भूपेश बघेल जी विकास वाकई चोरी हुआ है, लेकिन छत्तीसगढ़ से नहीं बल्कि कर्नाटक से, जैसा कि आप चाहते थे मैं उसे ढूँढने कर्नाटक गया परन्तु दो दिनों तक, बहुत कोशिशों के बाद भी मुझे वहाँ विकास की चिडिय़ा नहीं मिली।

उन्होंने ट्वीट के आखिर में लिखा है हैसटैग देखो विकास। पिछले कुछ समय से विकास की चिडिय़ा और विकास गायब हो गया इस बात को लेकर पीसीसी चीफ भूपेश बघेल लगातार ट्वीट कर रहे हैं। शनिवार को भी उन्होने चश्मे वाले बयान पर ट्वीट किया था। उसके बाद उन्होंने संकल्प शिविर के दौरान विकास चोरी होने की बात कहते हुए ट्वीट करके सीएम पर निशाना साधा था।

यहाँ भी देखे –  कलेक्टर, एसपी और सीईओ के बंगले से लगे मंदिर में चोरी

Back to top button
close