छत्तीसगढ़

लालचंद गुलवानी रेल्वे की डीआरयूसी कमेटी में शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के उपाध्यक्ष लालचंद गुलवानी को दक्षिण-पूर्व मध्य रेल्वे की रायपुर मंडल की पुनगर्ठित डीआरयूसी के लिए 30 सितंबर 2019 की अवधि तक मनोनीत किया गया है। इस संबंध में उन्हें तन्मय मुखोपाध्याय, सीनियर डिविजनल कामिर्शयल मैनेजर ने नियुक्ति पत्र दिया है। श्री गुलवानी के नाम की अनुशंसा छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत ने की थी। वे कई सामाजिक संस्थाओं में पदाधिकारी हैं।

रायपुर मंडल के रेल्वे के प्रावधानों को जो कि कमेटी के कार्यक्षेत्र में रहते हैं, संबंधी सुझाव, नए रेल्वे स्टेशन व समय सारणी संबंधी सुझाव, रेल्वे द्वारा दी जा रही सर्विसेस की गुणवत्ता में वृद्धि, जनसामान्य की सुविधाओं संबंधी बातें वे कमेटी व रेल्वे प्रशासन के समक्ष रख सकते हैं। छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत समता कॉलोनी, बंजारी रोड व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने लालचंद गुलावनी को इस नियुक्ति के लिए बधाई दी है।

यहाँ भी देखे – VIDEO: SDM पर दुर्व्यव्हार का आरोप, महिला जिपं सदस्य ने कलेक्टर को लिखा पत्र, कहा- SDM हटाओ

Back to top button
close