क्राइमदेश -विदेश

प्रेमिका ने शादी से किया इनकार को 5 लाख रुपयों पर लगा दी आग, गबन करने लाए था आरोपी पैसे, जानें क्या है मामला

सीहोर। प्रेमिका को दिखाने के लिए एक निजी कंपनी के कैशियर ने लाखों रुपए का चुराए, लेकिन जब वह प्रेमिका के पास पहुँचा तो उसे निराश हाथ लगी। इससे दुखी होकर उसने पैसों को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक युवक ने अपनी प्रेमिका को रिझाने के लिए 6 लाख 74 हजार गबन कर डाला, लेकिन, जब प्रेमिका ने उसके साथ शादी करने से इनकार कर दिया तो उसने 5 लाख रुपयों में आग लगा दी। पुलिस ने जले हुए पांच लाख रुपए बरामद कर लिए है। कैशियर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार स्पन्दना स्फूर्ति फायनेंस कम्पनी में जितेन्द्र कैशियर था कैशियर होने की वजह से तिजोरी की चाबी उसी के पास होती थी।

17-18 अप्रैल की रात को कैशियर जितेन्द्र ने कंपनी की तिजोरी से 6 लाख 74 हजार रुपए निकाले और फरार हो गया। वह रुपयों को अपनी प्रेमिका को दिखाने के लिए गांव लेकर गया था। इसके पीछे उसकी मंशा थी कि प्रेमिका उससे शादी करने को तैयार हो जाएगी, लेकिन प्रेमिका का विवाह दूसरी जगह तय हो जाने के कारण उसने शादी से साफ इनकार कर दिया। प्रेमिका के इनकार से निराश होकर कैशियर ने पांच लाख रुपयों को आग लगा दी।

यहाँ भी देखे –शादीशुदा युवक ने युवती से की शादी, रिपोर्ट लिखाने गई युवती तो पुलिस ने कसा तंज

Back to top button
close