
रमेश अग्रवाल, रायगढ़। शादीशुदा एक युवक ने युवती को अपने प्रेमजाल में फांस कर पहले तो मंदिर में शादी कर ली। और 6 माह बाद अपने को मृत घोषित कर दिया, लेकिन जब इस फरेब की पोल खुली तो लड़की हैरान रह गई। उसने युवक के गांव फोन किया तो पता चला की वह केवल जीवित ही नहीं बल्कि पहले से शादीशुदा भी है। जब इस बात का पता युवक को चला तो उसने सोशल मीडिया में युवती को बदनाम करना शुरु कर दिया जिससे प्रताडि़त युवती शिकायत करने आज चक्रधर नगर थाने पहुंची थी जहां नियुक्त एएसआई ने युवती की रिपोर्ट लिखना तो बेइज्जत कर थाने से भगा दिया। रोते हुए युवती थाने से निकली तो मीडिया वाले पहुंच गए जिनके हस्ताक्षेप के बाद युवती की रिपोर्ट लिखी गई।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक युवती की दोस्ती फेसबुक पर रुपेश कुमार कौशिक से हुई जिसने उसे अपने प्रेमजाल में फांस लिया और पहाड़ मंदिर ले जाकर शादी भी कर ली 6 माह बाद वह अपने गांव जौनपुर गया। वहां से उसने अपने बड़े भाई की फेसबुक आईडी से युवती को बताया कि रुपेश की मौत हो गयी है। खबर सुनते ही युवती के हाथ पांव फूल गये और उसने कुछ दिनों बाद उसके घर फोन लगाया तो पता चला कि वह तो जीवित हैं और उसकी पहले से शादी हो चुकी है, पत्नी गांव में रहती है। इस सच्चाई से उसके हौश फख्ता हो गये। इधर जब युवक को खबर लगी की युवती ने घर फोन किया था तो वह सोशल मीडिया पर युवती को बदनाम करने वाले मैसेज डालने लगा। युवक की इस हरकत के बाद युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने का फैसला किया।
यहाँ भी देखे – पत्नी और बहन को जिंदा जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पहले लगाया था करंट