छत्तीसगढ़स्लाइडर

ओडि़सा बॉर्डर में लगे पर्चे, जनता ने दी नक्सलियों को चेतावनी- बहुत हुई दादागीरी, यहां से भाग जाओ …

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती प्रांत ओडि़सा के कोरापुट जिले के विभिन्न गांवों में नक्सली आतंक से त्रस्त और नक्सलवाद की वजह से बुनियादी सुविधाओं से वंचित जनता ने आज सुबह पोस्टर चिपकाकर नक्सलियों को चेताया है कि अब बहुत हो गई तुम्हारी दादागीरी, हमारा इलाका छोड़कर भागो, हम तुम्हारे लालगढ़ का सपना पूरा नहीं होने देंगे। ओडिय़ा भाषा में लिखे इस आशय के ढेर सारे पोस्टर कोरापुट जिले के नारायनपटना वर बन्धुगा में जनता ने लगाए हैं। परचों में विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क आदि की बुनियादी सुविधाओं में नक्सली खलल से उकताए ग्रामीणों में जनाक्रोश स्पष्ट तौर पर दर्शित हो रहा है।

परचों में वे माओवादियों को खुली चुनौती दे रहे हैं, ग्रामीणों ने नक्सलियों को राज्य से भागने को कहा है, वरना परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी है। ग्रामीणों ने नक्सलियों से जवाब मांगा है कि तुम्हारे बच्चे महंगे स्कूलों में पढ़ें, तुम्हारे परिजन ऐशो आराम की जिंदगी बसर करें, वहीं हमें इससे वंचित रखने का रवैया आखिर क्यों ?

यहाँ भी देखे – नक्सलियोंं ने अपहृत इंजीनियर को मौत के घाट उतारा

Back to top button