देश -विदेश

CASH की कमी, चौबीस घंटे नोट छापेगी RBI

देवास। मध्यप्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में हो रही कैश की किल्लत को देखते हुए आरबीआई ने संकट को जल्द खत्म करने के लिए नोटों की छपाई कई गुना तेज कर दी है। मध्य प्रदेश के देवास में बैंक नोट प्रेस में नोटों की छपाई का काम तीन शिफ्टों में किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बैंक नोट प्रेस में चौबीसों घंटे नोटों की छपाई की जा रही है।


नकदी की कमी पर सरकार ने 500 रुपये के नोट की छपाई पांच गुना अधिक करने का फैसला किया है। आर्थिक मामलों के सचिव एससी गर्ग ने कहा कि देश में नकदी की कमी नहीं है। अभी 18 लाख करोड़ रुपये की नकदी चलन में है। इतनी ही नकदी नोटबंदी से पहले चलन में थी, हम मांग बढऩे पर आपूर्ति के लिए 2.5 से 3 लाख करोड़ नकदी अतिरिक्त रखते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से नकदी की मांग अचानक बढ़ी है।

यह भी देखे – BREAKING NEWS : देश में एक बार फिर नोटबंदी जैसा संकट… फिर लाइन में लोग, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा- छग में असर कम

Back to top button
close