छत्तीसगढ़स्लाइडर

BREAKING NEWS : देश में एक बार फिर नोटबंदी जैसा संकट… फिर लाइन में लोग, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा- छग में असर कम

रायपुर/नई दिल्ली। देश में एक बार फिर नोटबंदी जैसा माहौल पैदा होने लगा है। एक बार फिर एटीएम और बैंकों में नकदी निकालने के लिए लाइन लगने लगी हैं। सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, गुजरात समेत कई राज्यों में बैंकों और एटीएम में कैश नहीं है। सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक ने इसकी कई वजहें गिनाई हैं. इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि जल्द ही हालात सामान्य हो जाएंगे. एटीएम से कैश गायब होने के लिए लोगों के नकदी सहेजने समेत अन्य कई कारण गिनाए जा रहे हैं। सरकारी सूत्रों का कहना है कि कई राज्यों में बैसाखी, बिहू और सौर नव वर्ष जैसे त्योहार होने की वजह से लोगों को ज्यादा नकदी की जरूरत थी. इस वजह से संभव है कि लोगों ने ज्यादा नकदी अपने बैंक खातों से निकाली हो।

हालांकि अफरा-तफरी न मचे इसके लिए वित्त मंत्रालय ने तत्काल रिजर्व बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की. सूत्रों के अनुसार, वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने विभिन्न राज्यों के अधिकारियों और बैंक प्रमुखों से परामर्श भी किया। वहीं इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में फिलहाल इसका असर कम दिख रहा है। वे बैंक के अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

यहाँ भी देखे –  प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री और उनकी पूरी टीम की तारीफ की

Back to top button
close