Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री और उनकी पूरी टीम की तारीफ की

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के दौरे से नई दिल्ली लौटने के बाद शनिवार रात अपने ट्विटर संदेश में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और उनकी पूरी टीम की विशेष रूप से तारीफ की है।
श्री मोदी का ट्वीट इस प्रकार है- मेरे मूल्यवान सहयोगी डॉ. रमन सिंह जी के साथ उनकी पूरी टीम छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अथक परिश्रम कर रही है। श्री मोदी ने कहा है कि रमन जी अपने अनुभव और ज्ञान तथा समावेशी विकास पर फोकस करते हुए छत्तीसगढ़ को प्रगति की नई ऊंचाईयों तक ले जा रहे हैं।
यहाँ भी देखे – प्रधानमंत्री ने खुद पहनाई बुजुर्ग महिला को चरण पादुका तो भाव विभोर हो उठे लोग, याद आ गई कुंवरबाई…