
क्या आप जानते हैं कि इंटरनेट का आविष्कार कब से हुआ। जाहिर है सबका का एक ही जवाब होगा-20वीं सदी। पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब के बयान पर गौर करें तो आपकी जानकारी शायद कुछ और पुख्ता हो जाए…बिप्लब देब साहब का कहना है कि इंटरनेट और अन्य तकनीकों इस्तेमाल आज की नहीं है, बल्कि ये महाभारत काल से चला आ रहा है। बहरहाल, इस बयान के आते ही बिप्लब देब विवादों में फंस गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत में तकनीक का इतिहास काफी पुराना है और यहां इंटरनेट का अविष्कार लाखों साल पहले हो गया था। उन्होंने इसका प्रमाण देने के लिए महाभारत का उदाहरण पेश किया। सीएम देब ने कहा कि अगर भारत के पास इंटरनेट की तकनीक नहीं होती तो, महाभारत में संजय धृतराष्ट्र को युद्ध का आंखों-देखा हाल कैसे बयां कर पाता? उन्होंने कहा कि देश के पास उस वक्त सेटेलाइट मौजूद थी और ये लाखों साल पहले तकनीक के मौजूद होने का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि लोग इसे नकार देते हैं, लेकिन यही सच है। अपने तर्क पर सफाई देते हुए सीएम देब ने कहा कि छोटी सोच वाले इस सच पर विश्वास नहीं करेंगे। सीएम देब ने आगे कहा कि मैं गर्व महसूस करता हूं कि मैंने ऐसे देश में जन्म लिया है, जहां लाखों साल पहले ही अत्याधुनिक तकनीक मौजूद थी। जो देश खुद को तकनीक के माहिर बताते हैं, वह हमारे देश की प्रतिभा से खुद को इस क्षेत्र में आगे बढ़ा रहे हैं। देब हाल ही में त्रिपुरा के सीएम बने हैं और वे अगरताला के प्रगना भवन पीडीएस सिस्टम के कार्यक्रम के दौरान भाषण देने गए थे। उन्होंने कहा कि हमारी सभ्यता और संस्कृति काफी पुरा पुरानी है, लेकिन हम तकनीक का इस्तेमाल भी पुराने समय से करते आ रहे हैं।
यहाँ भी देखे – CM ने कहा…अपने-अपने क्षेत्रों में रात में रुकेेंगे जनप्रतिनिधि, राहुल गांधी के दौरे पर रमन ने कहा अवसर है, सबको आना चाहिए