
रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रविवार को हुई बैठक के बाद सीएम रमन सिंह ने कहा कि सांसद, विधायक और पदाधिकारी अपने-अपने प्रभार के क्षेत्रों में रात रुकेंगे। 5 मई तक ग्राम स्वराज अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम होंगे। 1 मई से विकास यात्रा शुरु होगी, जो एक महीने तक चलेगी। यह पहला चरण होगा। इसके बाद अगस्त में दूसरे चरण की यात्रा की शुरुआत होगी। राहुल गांधी के दौरे पर सीएम रमन सिंह ने कहा कि सबको आना चाहिए, अवसर भी है, सबकी भागीदारी होनी चाहिए। प्रदेश कार्यालय में रविवार को हुई भाजपा की बैठक में विधायकों के कामकाज की चर्चा की गई। यहां सबसे रिपोर्ट कार्ड मांगा गया है कि किसने अभी तक क्या किया है। बैठक में इस बात का भी फैसला लिया गया है कि ग्राम स्वराज यात्रा के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों को अपने इलाकों में समय देना होगा। साथ ही विभिन्न आयोजनों के दौरान भी उन्हें सक्रिय रहना होगा।
यहाँ भी देखे – 1 मई से फिर जनता के पास जाएंगी रमन सरकार, 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत पर्व, दो बड़े सम्मेलन भी होंगे