छत्तीसगढ़

छुट्टी बिताकर वापस लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत…भाई के सामने ही तोड़ा दम…सड़क पर परिजनों का हंगामा… मुआवजे की मांग…

बिर्रा। चांपा-बिर्रा मार्ग पर केशरवानी हार्डवेयर के पास सोमवार को एक हाइवा ने बाइक सवार दो भाइयों को ठोकर मार दी। हादसे में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। मृतक के परिजनों को 75 हजार रुपए मुआवजा राशि दिया गया जिसके बाद चक्काजाम समाप्त किया गया।

घनवासागर के निवासी संतोष कुमार विश्वकर्मा झारखंड बिहार के कालरी में लोडिंग कार्य करता था। कुछ दिनों के लिए वह अपने घर छुट्टी मनाने आया था। सोमवार को वह वापस बिहार लौट रहा था। बड़े भाई सुदर्शन विश्वकर्मा उसे बस स्टैंड छोडऩे बाइक से जा रहा था।



उसी दौरान चांपा-बिर्रा मार्ग पर केशरवानी हार्डवेयर के पास सामने से आ रहे चांपा पीआइएल बाइस चक्का हाइवा चालक राधेश्याम सूर्यवंशीनिवासी रानीगांव (सारागांव) ने जबरदस्त ठाकर मार दी। इससे बाइक चालक सुर्दशन विश्वकर्मा छिटककर दूर जा गिरा और संतोष कुमार हाइवा के पहिए के नीचे आ गया। इस हादसे में संतोष का सिर बुरी तरह कुचल गया।

घटना के बाद भाग रहे हाइवा चालक को आसपास के लोगों ने पकड़ा। वहीं परिजन अपने बेटे के शव को सड़क पर रखकर मुआवजा की मांग को लेकर मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस थाना प्रभारी रामकुमार तोड़े सूचना मिलते ही बल के साथ मौके पर पहुंचकर परिजन को समझाने का प्रयास किया, किन्तु परिजन मुआवजा की मांग को लेकर अड़े रहे।
WP-GROUP

थाना प्रभारी रामकुमार तोड़े ने इसकी जानकारी डभरा एसडीओपी साधना सिंह, बम्हनीडीह नायब तहसीलदार गरिमा मनहर को दी। जिसके बाद चांपा पीआइएल ट्रांसपोर्ट के मैनेजर प्रमोद सिंह भगत ने परिजनों को 75 हजार रुपए मुआवजा राशि प्रदान किया।

यह भी देखें : 

…अगर आपने भी बनवाया है ऐसा आधार कार्ड तो कोई मतलब का नहीं…UIDAI ने Tweet कर जारी की है ये चेतावनी…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471