
रायपुर। सुंदरनगर की ओम सोसायटी में रविवार को हुई हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। जैसे की शक किया जा रहा था कि चचेरा भाई ही हत्यारा निकला उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पैसों के लिए भाई को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक बसना का रहने वाला प्रकाश शर्मा भिलाई के कल्याण कालेज में बीएससी का छात्र था। वह ओम सोसायटी में अपने चचेरे भाई अमृत शर्मा के पास रहने आया था यहां वह कोचिंग करने के लिए आया था। सोमवार सुबह प्रकाश शर्मा के मौत होने की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस को उसके चचेरे भाई ने रात में तीन लोग आए थे और उन्हें बंधक बना लिया था। इसके बाद उन्होंने प्रकाश को मार डाला। मौके पर पहुंची पुलिस को घर के अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला था। पुलिस को कमरे से मिले इंजेक्शन और गांजे की पुडिय़ा मिली थी। जांच कर रही टीम को चचेरे भाई अमृत पर शुरु से ही शक था, जब प्रकाश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसके आधार पर उन्होंने अमृत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया।
नशे के लत की वजह से अमृत ने गुनाह किया। पूछताछ में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक अमृत जल्दी अमीर बनना चाहता था। जब प्रकाश शर्मा उसके पास रहने आया तो उसके दिमाग में पैसा कमाने का नया आइडिया आया। आरोपी अमृत ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रकाश के पिता से फिरौती वसूलने की योजना बनाई। योजना के तहत रविवार को उसके दोस्त रात में अमृत के घर पहुंचे। जहां सभी आरोपियों ने खाना खाया। इसके बाद वे प्रकाश को बेहोश करने के लिए उसे क्लोरोफार्म सूंघाना चाहते थे। सभी आरोपी प्रकाश के ऊपर टूट पड़े। उनके इस तरह के बरताव से आचंभित प्रकाश उनसे बचाव के लिए मशक्कत करने लगा। हाथापाई में आरोपियों ने प्रकाश का मुंह तकिए से दबा दिया, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
यहाँ भी देखे – VIDEO: कॉलेज छात्र को बंधक बनाया, मरपीट, मौत, चचेरा भाई शक के घेरे में