
रायपुर। सुन्दर नगर स्थित ॐ सोसाइटी में बंधक बना कर की गई पिटाई के बाद एक छात्र की मौत हो गई। मृतक प्रकाश शर्मा कल्याण कॉलेज भिलाई का छात्र था। CSP सुखनंदन राठौर ने बताया की ॐ सोसाइटी में मृतक अपने चचेरे भाई के साथ किराये के मकान में रहता था। मौके पर मौजूद प्रकाश के भाई ने बताया की कुछ लोग रात में घर पर आये थे जिन्होंने उनके साथ मारपीट की थी उन लोगो ने उनके हाथ-पाव भी बांध दिए थे।
पिटाई की वजा से में बेहोश हो गया था और जब नींद खुली तो देखा प्रकाश बेसुध पड़ा है और उसकी मौत हो चुकी है। मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंच चुकी है। पुलिस के मुताबिक मामला हत्या का लग रहा है। उन लोगो के बारे में पता लगाया जा रहा है जो रात में आये थे। पुलिस को चचेरे भाई पे शक।
यहाँ भी देखे – एडमिट कार्ड में बिकिनी फोटो देख उड़ गए छात्रा के होश, फिर मच गया हंगामा, जाने किस यूनिवर्सिटी का है मामला