ट्राई की वेबसाइट में देख सकेंगे प्लान, दे सकेंगे अपनी राय

दूरसंचार कंपनियों के अच्छे और सस्ते टैरिफ प्लान के लिए अब आपको इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। प्री-पेड हो या पोस्ट पेड, लैंडलाइन हो या ब्रॉडबैंड उपभोक्ता बस एक क्लिक में यह जान सकेंगे कि कौन सा प्लान सबसे बेहतर है। दूरसंचार नियामक ट्राई ने उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए अपनी वेबसाइट www.trai.gov.in पर सभी कंपनियों के प्लान दर्शाने की शुरुआत कर दी। इसके जरिये उपभोक्ता आसानी से सभी कंपनियों के प्लान की तुलना कर सकते हैं। सभी 22 सर्कल में इस सेवा की शुरुआत एक माह में हो जाएगी। फिलहाल अन्य सर्कल के डाटा पर परीक्षण का काम चल रहा है।
ट्राई के चेयरमैन का कहना है कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए नियामक सभी कदम उठा रहा है। यह ऐसी व्यवस्था है, जिसके जरिये उपभोक्ता आसानी से जान सकेंगे कि कौन सी कंपनी किस दर पर प्लान दे रही है। उपभोक्ता वेबसाइट के जरिये अच्छा और सस्ता प्लान आसानी से चुन सकेंगे। यही नहीं, उपभोक्ता किसी प्लान के बारे में अपनी राय भी दे सकेगा।
यहाँ भी देखे – काम छोड़कर फिल्मों गानों पर ठुमके लगा रहे ये सरकारी कर्मचारी… देखें वीडियो