देश -विदेशयूथवायरल

काम छोड़कर फिल्मों गानों पर ठुमके लगा रहे ये सरकारी कर्मचारी… देखें वीडियो

आजकल वायरल हो रहे इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि यह वीडियो मध्यप्रदेश के देवास की है। जहां बाल विकास विभाग के सरकारी कर्मचारी पूरी मस्ती के साथ फिल्मों गानों पर जमकर थिरक रहे हैं, वो भी दफ्तर में और सारे कामकाज छोड़कर। देवास कलेक्टर आशीष सिंह ने इस तरह के किसी भी कार्य को पूरी तरह से वर्जित बताते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही है। देखें वीडियो…

यह भी देखे – 5 वाहनों से बेशकीमती लकडिय़ां जब्त

Back to top button
close