
वन विभाग के उडऩ दस्ते ने पांच वाहनों से बेशकीमती लकडिय़ां जब्त किया है। इससे यह पता चलता है कि बिलासपुर के सरवानी में अवैध कटाई जोरों पर है। टीम ने पांचों वाहनों को लकड़ी समेत जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बिल्हा विकासखंड के ग्राम सरवानी में सोमवार को वन विभाग के उडऩदस्ते के सर्चिंग आपरेशन चलाया।
टीम के सदस्यों द्वारा संभावना व्यक्त की जा रही है कि यह अभियान 8 दिनों तक चल सकता है। इसी कड़ी में सोमवार को भी 5 ट्रेक्टर बेशकीमती अवैध लकडिय़ां जब्त हो चुकी है। इसके पूर्व अलग-अलग दिनों में 5-5 वाहनें जब्त हो चुकी है। अभी भी कार्रवाई जारी है। सरवानी में अभी भी राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम मौजूद है। सर्चिंग का दौर जारी है।
यहाँ भी देखे- शिक्षाकर्मियों का वेतन: पंचायत संचालनालय ने जिला पंचायतों को दिया आबंटन, देखें पूरी सूची-