
रायपुर। पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने एससी/एसटी एक्ट पर पुलिस मुख्यालय के आदेश को खारिज करने के मामले में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि रमन सरकार एससी और एसटी विरोधी है। पुलिस अधीक्षकों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के परिपालन के लिए निर्देश जारी करने वाले पुलिस अधिकारी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। भूपेश ने कहा कि बिना मुख्यमंत्री की मर्जी के यह आदेश कैसे जारी हो गया।
उन्होंने कहा कि अगर आदेश निकालने वाली डीआईजी आरके विज पर कार्रवाई नहीं की जाती तो यह माना जाएगा कि सरकार की सहमति से यह आदेश निकाला गया था। दो दिन पहले पुलिस मुख्यालय से डीआईजी आरके विज का साइन किया हुआ आदेश पुलिस अधीक्षकों को जारी किया गया था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए थे।
यहाँ भी देखे – VIDEO: भूपेश बघेल को समाज से बहार निकालो , मुर्दाबाद, हाय हाय के नारे