देश -विदेशसियासत

भाजपा-आरएसएस के लोग हिन्दुत्व आतंकी : सिद्धारमैया

बेंगलुरु। आरएसएस और भाजपा पर दिए अपने बयान पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मैंने ये कहा था कि भाजपा और आरएसएस के लोग हिन्दुत्व आतंकवादी हैं। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने यह बात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा कर्नाटक सरकार को हिन्दू विरोधी बताने पर दिया है। सिद्धारमैया ने कहा कि मैने कहा था कि बीजेपी और आरएसएस सियासी लाभ के लिए हिंदुत्व आतंकवाद फैला रही है। मेरी दृष्टि से जो भी हेट और हिंसा भड़काने का काम करता है, वो आतंकवादी है। बुधवार को चित्रदुर्गा में नव कर्नाटक निर्णायक परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था कि सिद्धारमैया सरकार वोट बैंक की राजनीति में शामिल है। शाह ने कहा था कि राज्य सरकार ने एसडीपीआई और चरमपंथी संस्था पीएफआई के खिलाफ सभी मामले हटा लिए हैं, जो हिंदू विरोधी संस्थाएं हैं।

Back to top button
close