छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

CM भूपेश बघेल दिल्ली रवाना…वित्त मंत्रियों की बैठक में होंगे शामिल…कहा…राहुल गांधी से भी टाइम मांगा है…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली रवाना हो गए। वहां केन्द्री वित्त मंत्री द्वारा वित्त मंत्रियों की बुलाई गई बैठक में शामिल होंगे। राहुल गांधी से भी मिलना हो सकता है।एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि दिल्ली में वित्त मंत्रियों की बैठक केंद्रीय वित्त मंत्री ने रखा है।



उसी सिलसिले में दिल्ली जाना हो रहा है। मैंने राहुल गांधी से टाइम मांगा है। अगर टाइम मिलेगा तो उनसे मुलाकात होगी। प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर उन्होंने कहा कि वह तो उनके ऊपर निर्भर करता है कब करेंगे। मेरा पहले से गैस करना उचित नहीं है।
WP-GROUP

मंत्रियों के प्रभार बदले जाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि दूसरे जिलों के प्रभार मिलेगा तो उसमें विभागीय कसावट भी आएगी और समीक्षा भी होगी। इसलिए ही प्रभार बदला गया है। मंत्री लोग ज्यादा से ज्यादा दौरा करें।

प्रदेश में लोगों से मिले जुले समस्याओं से उनको जानकारी हो तो निश्चित तौर पर कसावट आएगा। लोकसभा चुनाव के समय प्रभार दिया था। अब चुनाव हो गया है। इस कारण से दूसरे जिले दिए गए हैं।

यह भी देखें : 

योग से जुड़ी 10 बड़ी अफवाह…कहीं आप भी तो नहीं है इस वहम के शिकार…

Back to top button
close