(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: एक ही दिन में मिले 105 नए मरीज… प्रदेश में अब 915 एक्टिव केस…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है और इसी बीच प्रदेश में देर रात 38 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। जिसमे में महासमुंद से 08, जांजगीर-चांपा से 03, बलौदाबाजार से 4, राजनांदगांव से 4, रायपुर से 11, दुर्ग से 6, बेमेतरा से 01 और धमतरी जिले से 1 मरीज शामिल है। जिसकी पुष्टि रायपुर एम्स ने ट्वीट कर दी है।
कल 13 जून को कुल 105 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिसमे से रायपुर जिले से 15, कोरबा, बलौदाबाजार व राजनांदगांव से 13 – 13, बेमेतरा से 11, दुर्ग से 9, बिलासपुर व महासमुंद से 8 – 8, कवर्धा से 5, जांजगीर व बलरामपुर से 3 – 3, दंतेवाड़ा से 2, कोरिया व धमतरी से 1 – 1 मरीज है।
आपको बता दे कि कल प्रदेश से कुल 81 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गये। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 913 हो गई है।
इन नए मरीजों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1550 हो गई है। जिसमें 637 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि कोरोना से प्रदेश में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है।