छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: छत्तीसगढ़ में कनाडा की सड़क और वियतनाम का पुल, कांग्रेस ने जारी किया रमन का उल्टा चश्मा पार्ट-3

रायपुर। कांग्रेस ने गुरूवार को रमन का उल्टा चश्मा पार्ट-3 जारी किया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि चश्मा पहनने के बाद सड़क काफी साफ और सुंदर दिख रही है। वहीं चश्मा उतारने के बाद सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई दे रहे है।



कांग्रेस ने वीडियो में लिखा है कि प्रदेश की भाजपा और रमन सरकार प्रदेश की जनता को कनाडा की सड़कें और वियतनाम के पुल दिखाकर भ्रमित करें, हम सबकी जिम्मेदारी है कि इन झूठ के सौदागरों को सरेआम बेनकाब करें। कांग्रेसियों ने अपील की है कि वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करें और खुली आंखों से सच्चाई देखें।


यह भी देखें : नक्सल क्षेत्रों में मतदान के लिए 90 हजार से अधिक फोर्स रहेगी तैनात 

Back to top button