छत्तीसगढ़सियासत

फेसबुक में MLA उमेश पटेल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उमेश पटेल को राष्ट्रीय घोषित किए जाने का खबर फेसबुक पर दिख रही है। कुछ दिनों पहले राहुल गांधी ने प्रदेशाध्यक्षों को इंटरव्यूह के लिए बुलाया था, लेकिन अभी तक किसी नाम पर मुहर नहीं लगी है, लेकिन उससे पहले ही फेसबुक पर ऐसी खबर प्रसारित की जा रही है कि उमेश पटेल को अध्यक्ष बन गए है। इस संबंध में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक अभी तक राष्ट्रीय नेतृत्व ने किसी भी नाम पर मुहर नहीं लगाई है। उससे पहले ही उमेश पटेल को कुर्सी पर काबिज कर दिया गया है

। जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक उमेश पटेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी संभालने में असमर्थता जाहिर की है। उन्होंने राष्ट्रीय नेतृत्व से कहा कि उनकी ज्यादा आवश्यकता क्षेत्र में है। छत्तीसगढ़ में चुनाव आने वाले हैं, इसलिए वे अपने विस क्षेत्र और राज्य में ध्यान केन्द्रित करना चाहते हैं, इसलिए उन्हें यह जबावदारी न सौंपी जाए। राष्ट्रीय नेतृत्व की मंशा है कि राजस्थान, मध्यप्रदेश या कर्नाटक के किसी को अध्यक्ष की कमान सौंपी जा सकती है, क्योंकि तीनों ही राज्यों में चुनाव होने वाले हंै और ये बड़े राज्य है, इसलिए वहां के किसी व्यक्ति को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है।

यहाँ भी देखे – लखनऊ पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्यों किया राहुल गांधी का घेराव

Back to top button
close