देश -विदेशसियासत

लखनऊ पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्यों किया राहुल गांधी का घेराव

लखनऊ। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर जमकर विरोध हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी में दलालों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए राहुल को घेर लिया। कार्यकर्ताओं ने पैसे लेकर टिकट बांटने का भी आरोप लगाया। राहुल ने कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह उन्हें शांत कराया और फिर अमेठी रवाना हो गए।

बता दें कि राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे हैं। यहां वह सांसद निधि से बनी कई परियाजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा किसानों की समस्याएं सुनने के साथ ही वह जनसभाएं भी करेंगे।

यहाँ भी देखे –VIDEO: कांग्रेसी विधायक ने कहा राहुल गांधी पप्पू…

Back to top button
close