देश -विदेशसियासत

VIDEO: कांग्रेसी विधायक ने कहा राहुल गांधी पप्पू…

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उन्हीं की पार्टी के विधायक यादवेंद्र सिंह ने पप्पू कह डाला। असल में वे उनकी तारीफ कर रहे थे और प्रशंशा करते-करते उन्होंने राहुल गांधी को पप्पू शब्द से संबोधित कर दिया। वीडियो में वे कह रहे हैं कि हमारे नेता राहुल गांधी जिनको पप्पू कहते हैं अब वह उनका बाप बन गया है, इसलिए वे उपवास कर रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद कई लोगों ने कहा कि पप्पू पास हो गया।

यहाँ भी देखे – सिर्फ प्रचार के लिए PM मोदी ने पहनाई महिला को चप्पल…भूपेश बघेल ने कसा तंज

Back to top button
close