छत्तीसगढ़

तत्काल शाला कोष टैबलेट को वापस जमा करने की मांग, मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

राजेश्वर तिवारी, जाजंगीर चांपा। अकलतरा विकासखंड के तकरीबन सभी स्कूलों में आनलाइन मानिटरिंग सिस्टम से चल रहे टैबलेट में अश्लील सीन दिख रहे हैं। इससे महिला शिक्षकों सहित पुरूष शिक्षक खुद को अपमानित महसूस कर रहे है। इसको लेकर आज छत्तीसगढ़ संघर्ष मोर्चा के बैनरतले शाला कोष टैबलेट को वापस जमा करने की मांग को लेकर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के नाम मोर्चा ने ज्ञापन सौंपा जिसे सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश सोनी ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही।


संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक अनुभव तिवारी ने बताया कि विकासखण्ड सहित जिले के तकरीब सभी स्कूलो मे शालाकोष टैबलेट का वितरण किया गया है, लेकिन इसे खोलते ही अश्लील सीन सामने आने से शिक्षक वर्ग बेहद शर्मिंन्दा है। हर हाल में शासन प्रशासन को इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान देकर टैबलेट का कार्य बंद कराना चाहिए। महिला पदाधिकारी शिखा बैस ने महिला शिक्षकों को इस टैब के कारण भारी अपमानित महसूस होने की बात को स्वीकार कर तत्काल टैब को वापस करने की मांग की। ब्लाक संचालक जयंत सिंह ने कहा कि टैब के तकनीकी कारणों में आई परेशानी के चलते शिक्षक पढ़ाई छोड़कर बीआरसी में टैब सुधरवाने आ रहे है जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ब्लाक संचालक लक्ष्मी पांडेय, पप्पू महराज ने तत्काल शाला कोष टैबलेट को बंद कर पूर्व मैनुअल आधार पर उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही। इस मौके पर ब्लाक संचालक देवेन्द्र तिवारी, हेमराज सम्मी, सागर भवानी, पांडेय सहित शिक्षक एलबी उपस्थित रहे।

यह भी देखें : शहर के बस स्टैण्ड परिसर में शराबियों का जमावड़ा…!

Back to top button