छत्तीसगढ़

शहर के बस स्टैण्ड परिसर में शराबियों का जमावड़ा…!

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर चांपा। जांजगीर शहर के न्यू बस स्टैण्ड में इन दिनों शराबियों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। इस कारण यहां माहौल बिगड़ता जा रहा है ऐसा लगता है। यहां शराबियों को खुलेआम शराब का सेवन करते आसानी देखे जा सकते हैं। इस ओर आबकारी विभाग की उदासीनता के चलते इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

बताया जाता है कि बस स्टैण्ड से करीब 100 मीटर की दूरी पर देश मदिरा की दुकान है जहां से शराबी शराब खरीद कर स्टैण्ड परिसर में ही आराम से बैठ कर आराम से सेवन करते हैं। इससे आम राहगीरों को वहां से गुजरते समय खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस ओर जब तक विभाग की ओर से कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो माहौल खराब होने की स्थिति निर्मित हो सकती है।

यह भी देखें : VIDEO: सब-इंस्पेक्टर साहब ने खेत के सामने किसान को पटका, कहा हमला करने वाले थे लोग… सेल्फ डिफेंस में किया यह सब…

Back to top button
close