क्राइमछत्तीसगढ़यूथसियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : रास्ता चलते स्कूली छात्रा का हाथ पकडक़र अभद्रता करने वाला आरोपी को पुलिस ने दबोचा…

कोरबा : कुसमुंडा क्षेत्र में रास्ता चलते एक स्कूली छात्रा का हाथ पकडक़र अभद्रता करने वाला आरोपी इतवार बंदे को पुलिस ने दबोच लिया। कोर्ट में पेश करने के साथ उसे जेल भेज दिया गया है।

टीआई लीलाधर राठौर के साथ यह कार्रवाई हेड कांस्टेबल जलवेश कंवर और श्याम गभेल ने की। बताया गया कि शाम को 5.30 बजे गेवरा बस्ती क्षेत्र की निवासी 10वीं की छात्रा अपनी भाभी के साथ सामान लेने गई हुई थी।

लौटने के दौरान सरकारी स्कूल के पास इतवार साय बंदे ने उसे रोका और हाथ पकड़ लिया। उसके द्वारा फिजुल की बातें की जा रही थी। छात्रा और उसके परिजन ने शोर मचाया तो आरोपी भाग खड़ा हुआ।

पीडि़त पक्ष ने तत्काल थाना पहुंचकर इस बारे में जानकारी दी। पुलिस ने अपराध दर्ज करने के साथ खोजबीन की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। टीआई ने बताया कि आरोपी को 354, 354 घ और 12 पाक्सो एक्ट में जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

Back to top button
close