
रायपुर। राशन कार्ड पर सीएम भूपेश बघेल ने एक ट्वीट किया है। ट्वीट के माध्यम से उन्होंने पूर्व सीएम रमन सिंह पर फिर से निशाना साधा है। इस ट्वीट के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने भी एक ट्वीट किया है। जिसमें लिखा है कि डॉक्टर साहब! ये वही पीडीएस है न जिसमें आपके सीएम रहते हुए 36000 करोड़ का घोटाला उजागर हुआ था।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल का टवीट्
आपके पीडीएस का हाल प्रदेश ने देखा है और उसके घोटालों का पता पूरे देश को है रमन सिंह जी। लाखों फज़ऱ्ी राशन कार्ड से लेकर 36000 करोड़ का नान घोटाला सब आपके पीडीएस की ही देन हैं। आपकी सरकार के पतन की एक वजह ये घोटाले भी थे। इनकी बात करें तो आप बदलापुर बदलापुर चिल्लाने लगते हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस का टवीट्
डॉक्टर साहब!
ये वही पीडीएस है न जिसमें आपके सीएम रहते हुए 36000 करोड़ का घोटाला उजागर हुआ था? वो डायरी में लिखे नाम याद हैं न? जिनकी जानकारी पूरे छग को है। क्या आपकी भाषा में बड़े घोटाले को उन्नति और उत्कृष्टता कहा जाता है? बदलाव तो हम करेंगे और बहुत कुछ बदलेगा भी, आप बस देखते जाईए।
आपके पीडीएस का हाल प्रदेश ने देखा है और उसके घोटालों का पता पूरे देश को है रमन सिंह जी।
लाखों फ़र्ज़ी राशन कार्ड से लेकर 36000 करोड़ का नान घोटाला सब आपके पीडीएस की ही देन हैं।
आपकी सरकार के पतन की एक वजह ये घोटाले भी थे। इनकी बात करें तो आप बदलापुर बदलापुर चिल्लाने लगते हैं। https://t.co/SIejZHYJv3
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 3, 2019
यह भी देखें :