छत्तीसगढ़
हावड़ा-मुंबई मेल की चपेट में आए दो हाथियों की मौत, इंजन भी क्षतिग्रस्त

रायपुर। बिलासपुर जोन सोमवार को रेल हादसे में दो जंगली हाथियों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ओडिसा के झरसुगुड़ा से आगे बागडीह- धुतरा के बीच 12810 हावड़ा- मुंबई मेल एक्सप्रेस के चपेट में आने से दो हाथियों की मौत हो गई। यह टक्कर इतनी तेज थी कि हाथी के टकराने से ट्रेन का इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में मादा हाथी के साथ नन्हा हाथी भी मारा गया है। हादसे के बाद ट्रेन को किसी तरह सक्ति स्टेशन तक लाया गया। जहां दूसरा इंजन लगाया गया।
यहाँ भी देखे – VIDEO: कॉलेज छात्र को बंधक बनाया, मरपीट, मौत, चचेरा भाई शक के घेरे में