छत्तीसगढ़
छग विस : विशेषाधिकार हनन की सूचना दे नेता प्रतिपक्ष ने चौंकाया

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव ने मुख्यमंत्री पर विशेषाधिकार हनन की सूचना देकर सभी को चौंका दिया। सिंहदेव का कहना है कि विधानसभा सत्र की अधिसूचना 9 जनवरी को जारी होने के बाद 4 फरवरी को 14वें वित्त आयोग की राशि वापस करने का नीतिगत निर्णय सदन में पटल पर रखे बिना बाहर घोषित किया। इससे सदन की अवमानना हुई है और सदस्यों का विशेषाधिकार हनन हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सदन के बाहर घोषणा कर विशेषाधिकार का हनन किया है। उन्होंने यह सूचना विधानसभा प्रक्रिया और कार्य संचालन नियम 164 के तहत दी।