
रायपुर: शराब पीकर घर के पास गाली-गलौच कर रहे युवक को एक थप्पड़ मारने पर चार लोगों ने पीडि़ता के घर के अंदर घुसकर उसकी व बेटे की पिटाई कर दी है। मामले की रिपोर्ट गुढिय़ारी थाने में दर्ज करायी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गोगांव गुढिय़ारी निवासी श्रीमती चंदा देवी 40 वर्ष पति कैलाश मंदेशिया ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 10 जून को दोपहर 3 बजे के करीब पीडि़ता के घर के पास वकील नाम का युवक उसे देखकर गाली-गलौच कर रहा था जिसे प्रार्थिया ने एक थप्पड़ लगा दिया।
इस पर आरोपी व उसके परिवार वाले सोनु,काजल व अमरावती देवी ने पीडि़ता के घर में घुसकर उसे व उसके लडक़े की जमकर पिटाई कर चोट पहुंचाया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने चारों के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।