दीन बचाओ, देश बचाओ रैली, हजारों की संख्या में जुटे मुसलमान

पटना। बिहार की राजधानी के गांधी मैदान में इमारत शरिया और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने संयुक्त रूप से इस्लाम और राष्ट्र को खतरे में बताते हुए सड़क पर उतरे। रविार को गांधी मैदान में इस रैली में सैकड़ों की संख्या में मुसलमान जुटे। इस रैली को दीन (धर्म) बचाओ, देश बचाओ नाम दिया गया है। इमारत शरिया 1921 में बिहार, झारखंड, ओडिशा के मुस्लिमों को शरिया के तहत आने वाले मुद्दों को समझाने के लिए बनाई गई थी।
बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी ने कहा कि हमने चार साल इंतजार किया, यह सोचकर कि बीजेपी संविधान के तहत देश चलाना सीख लेगी। मुसलमानों के पर्सनल लॉ पर हमला हो रहा है। हमें अपने लोगों और देशवासियों को बताना पड़ रहा है कि देश के साथ-साथ इस्लाम पर भी खतरा है हालांकि इमारत शरिया ने रैली को किसी राजनीतिक पार्टी के समर्थन प्राप्त होने की बात को खारिज किया है।
यहाँ भी देखे – मुसलमान 15 को निकालेंगे रैली, नारा दिया दीन बचाओं-देश बचाओं