मुसलमान 15 को निकालेंगे रैली, नारा दिया दीन बचाओं-देश बचाओं

पटना। दीन बचाओ, देश बचाओ नाम से रैली का आयोजन 15 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में किया जाएगा। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब भारतीय मुसलमान इस्लाम और राष्ट्र को खतरे में बताते हुए सड़कों पर उतरेंगे। ये मोर्चा खासतौर पर बीजेपी के खिलाफ निकाला जाएगा। बहुत सारे मौलवी और समुदाय के नेता साफतौर पर यह संदेश देने वाले हैं कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार में न ही देश सुरक्षित है और न ही मुस्लिमों का धर्म। एआईएमपीएलबी के महासचिव मौलानी वली रहमानी ने इस बारे में कहा, हमने चार साल इंतजार किया, यह सोचकर कि बीजेपी संविधान के तहत देश चलाना सीख लेगी। हमारे पर्सनल लॉ पर हमला हो रहा है। हमें अपने देशवासियों को बताना पड़ रहा है कि देश के साथ-साथ इस्लाम पर भी खतरा है।
यहाँ भी देखे – बड़ी खबर: दलित शब्द के इस्तेमाल पर केन्द्र ने लगाई रोक, प्रमुख सचिवों को लिखित आदेश जारी