छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: मांदर की थाप पर जमकर थिरके CM भूपेश बघेल…ढोलक पर भी आजमाया हाथ…विश्व आदिवासी दिवस पर नजर आया सरकार का अलग अंदाज

रायपुर। प्रदेश में आज आदिवासी दिवस मनाया जा रहा हैं। इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हैं। जिसमें प्रदेश के मुख्या प्रमुखता से शामिल हुए। इस अवसर पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अलग अंदाज में दिखे।





WP-GROUP

आदिवासियों के साथ थिरके। राजधानी इनडोर स्टेडियम में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के उल्लास में लोक नर्तकों के साथ झूम कर नाचे। मुख्यमंत्री लोक नर्तकों के साथ ताल से ताल मिला कर माँदर पर थाप दी और नर्तक दल के साथ खुद भी जमकर थिरके।

यह भी देखें : 

CM भूपेश बघेल ने कहा पूरे प्रदेश में आदिवासी दिवस की लहर…विभिन्न अंचलों में भव्य आयोजन…सरकार ने बस्तर में लौटाई जमीन…जाति प्रमाण पत्र का जल्द होगा सरलीकरण बनाई गई है कमेटी

Back to top button
close