क्राइमदेश -विदेश

कठुआ-उन्नाव के बाद दहली दिल्ली, छात्रा को बंद कर 10 दिन तक रेप

नई दिल्ली। कठुआ और उन्नाव के बाद अब दिल्ली के अमन विहार से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। यहां एक शख्स ने 11वीं की छात्रा को दस दिन तक अपने घर में हाथ पैर बांधकर कैद रखा। इस दौरान उसके साथ कई बार बलात्कार किया. आरोप है कि हथियार के बल पर लड़की को कुलदीप नाम का बदमाश अगवा कर ले गया. लड़की के हाथ पैर बांधकर उसे बेल्ट और लोहे के तार से पीटा गया।

आरोप है कि 30 मार्च सुबह करीब 11 बजे अमन विहार इलाके में रहने वाली 11वीं क्लास की छात्रा कुछ सामान खरीदने के लिए दुकान पर गई थी. तभी इसी इलाके में रहने वाले कुलदीप नाम के एक लड़के ने छात्रा को तमंचे के बल पर किडनैप कर लिया। छात्रा के मुताबिक, उसके साथ हैवानियत का ये खेल पूरे 10 दिन तक चला. 9 अप्रैल को जब कुलदीप जल्दबाजी में लड़की के हाथ-पैर बांधना भूल गया तो वो किसी तरह उसकी कैद से बच निकलने में कामयाब हो गयी. इसके बाद वो सीधे अपने घर पहुंची। इसके बाद पीडि़त परिवार ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी।

यहाँ भी देखे –  एडमिट कार्ड में बिकिनी फोटो देख उड़ गए छात्रा के होश, फिर मच गया हंगामा, जाने किस यूनिवर्सिटी का है मामला

Back to top button
close