क्राइमदेश -विदेश
छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखी आपबीती…

गुरुग्राम में दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां के नबालिग ने रोज हो रही छेड़छाड़ से परेशान होकर जान दे दी। उसने अपनी आपबीती सुसाइड नोट में लिखी है। बादशाहपुर इलाके में टीकरी गांव में एक 17 वर्षिय छात्रा ने मनचलों द्वारा रोजना की जा रही छेड़छाड़ से परेशान होकर मौत को चुना। स्कूल जाते समय मनचले छात्रा को छेड़ते थे, उसके ऊपर फब्तियां कसते थे।
बार-बार कहने के बावजूद भी एक युवक ने छात्रा का जीना भी दुर्भर कर दिया, जिसके बाद हताश छात्रा ने हिम्मत हारकर अपनी जान दे दी। छात्रा ने घर में जान देने से पहले अपनी आपबीती सुसाइड नोट में लिखी है। सुसाइड नोट सामने आने के बाद आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सुसाइड नोट और परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।