Breaking Newsछत्तीसगढ़

सुकमा में फिर नक्सली उत्पात… भिलाई के ठेकेदार की हत्या कर सड़क पर फेंक दी… 6 वाहनों में लगाई आग…

रायपुर। सुकमा जिले में नक्सलियों ने गुरुवार को सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार की हत्या कर दी। साथ ही सड़क निर्माण में लगे 6 वाहनों में आग लगी दी। सुकमा एसी ने घटना की पुष्टि की है।

सुकमा जिले के मिसया-चिचोडग़ुड़ा मार्ग पर सड़क निर्णय कार्य चल रहा था। निर्माण कार्य भिलाई निवासी ठेकेदार हरिशंकर साहू करवा रहे थे। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार गुरुवार को काफी संख्या में हथियारबंद नक्सली वहां पहुंचे और सड़क निर्माण में लगे मजदूरों से मारपीट शुरू कर दी।



ठेकेदार हरिशंकर वहां पहुंचा तो उसके साथ मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को सड़क पर फेंक दिया। हत्या के बाद नक्सलियों ने 6 वाहनों पर डीजल डाल आग लगा दी। इन वाहनों में जेसीबी, टैंकर, टै्रक्टर, मिक्टर मशीन हैं।

यह भी देखें : बस्तर में नक्सली कहर… सुबह-सुबह तीन घटनाओं को दिया अंजाम… कांकेर में IED ब्लास्ट… बीजापुर में भुठभेड़… सुकमा में बम बरामद…

Back to top button