क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

प्रेम प्रसंग के मामले में लडक़ी के परिजनों ने की युवक व उसकी मॉ के साथ मारपीट… FIR दर्ज…

रायपुर: प्रेम प्रसंग के मामले में लडक़ी के परिजनों ने युवक व उसकी मां के साथ मारपीट कर चोट पहुंचाया। घटना की रिपोर्ट टिकरापारा थाने में दर्ज करायी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार गली नंबर 03 सैलानी नगर संजय नगर निवासी शेख सैफुद्दीन 24 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थी का उसकी के मोहल्ले की एक युवती से जान-पहचान है,युवती उससे शादी करने की बात की थी। 20 मई को वह शादी करने से मुकर गई। जिसके बाद युवक उससे बात करना बंद कर दिया।

कुछ दिन पूर्व युवती का भाई ने प्रार्थी को धमकी दिया था की वह उसके रास्ते से हट जाए नही तो जान से मार दुंगा। 04 मई को रात करीब 08 बजे प्रार्थी अपने पड़ोस में खड़ा था तभी युवती का भाई अपने पिता मोईनुद्दीन कुरैशी तथा अपने बड़े पिता का लडक़ा अजीम कुरैशी के साथ आकर गाली-गलौच करने लगा।

मना करने पर मारपीट कर अजीम कुरैशी ने गली में बन रहे मकान का बल्ली से पीडि़त के सिर पर मारकर लहुलुहान कर दिया। इसे देख बीच बचाव करने पर पीडि़त की मां सलमा शहनवाज को भी आरोपियों ने बांस-बल्ली से मारकर चोट पहुंचाया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अजीम कुरैशी 25 वर्ष मोईदुन कुरैशी 45 वर्ष तथा आपचारी बालक निवासी गली नंबर 04 सैलानीनगर संजय नगर टिकरापारा के खिलाफ धारा अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button