रायपुर से फरार सिमी का आतंकी हैदराबाद से गिरफ्तार…6 साल से था फरार…

रायपुर। राजधानी रायपुर से फरार सिमी के आतंकी को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। उसे पुलिस रायपुर लेकर आ गई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित संगठन सिमी के सदस्य सन 2013 में रायपुर के राजातालाब इलाके में पुलिस ने छापा मारकर 16 लोगों को गिरफ्तार किया था।
इसी कड़ी में रायपुर पुलिस ने राजधानी से फरार सिमी सदस्य अजहरुद्दीन उर्फ अजहर निवासी मौदहापारा की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि फरार आतंकी सिमी सदस्य हैदराबाद में परिवार के साथ बस गया है व वह सउदी अरब रवाना में रहकर गाड़ी चलाने का काम करता है व अपना नाम बदलकर केमिकल अली रख लिया है।
आरोपी बीच-बीच में अपने परिवार से मिलने के लिए हैदराबाद स्थित घर आया करता था। इस बात की सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस आतंकी के घर पर नजर रखना शुरू कर दिया था। आरोपी को पकडऩे के लिए एटीएस और सिविल लाइन पुलिस की टीम गुरुवार को हैदराबाद रवाना हुई थी।
एटीएस टीम को दीप माला कश्यप और रायपुर पुलिस की टीम को सिविल लाइन सीएसपी त्रिलोक बंसल लीड कर रहे थे। टीम द्वारा हैदराबाद पहुंचकर हैदराबाद एयरपोर्ट अथॉरिटी से समन्वय स्थापित कर आरोपी के संबंध में जानकारी सांझा की गई।
टीम द्वारा हैदराबाद एयरपोर्ट में विदेश से आने वाली फ्लाइट से उतरने वाले सभी यात्रियों की निगरानी की जा रही थी। इसी दौरान आरोपी अजरूद्दीन उर्फ अजहर उर्फ केमिकल अली एयरपोर्ट से बाहर निकलता हुआ दिखाई देने पर टीम द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हैदराबाद से उसे गिरफ्तार कर रायपुर ले आई है। प्रतिबंधित संगठन सिमी के सदस्य अजहरुद्दीन उर्फ अजहर से पूछताछ कर रही है।
ज्ञातव्य हो कि 6 साल पहले राजधानी के राजातालाब में पुलिस ने 2013 में सिमी आतंकी संगठन का नेटवर्क फुटने के बाद छापा मारकर 16 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसी दौरान आरोपी अजरूद्दीन उर्फ अजहर का भी नाम सामने आया था तब से पुलिस उसकी पतासाजी में जुटी हुई थी।
बोधगया और पटना बम ब्लास्ट के आरोपियों को रायपुर में छिपने में मदद किया था एवं संगठन के प्रचार-प्रसार का काम में लगा हुआ था। आरोपी के पास से पुलिस ने एक नग पासपोर्ट दो नग ड्राइविंग लाइसेंस, एक नग ओडिंग पास एवं मतदाता परिचय पत्र बरामद किया है।
यह भी देखें :