Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

दुर्ग विवि के कुलपति बने सराफ

रायपुर। दुर्ग विश्वविद्यालय के नए कुलपति शैलेन्द्र सराफ होंगे। इसका आदेश बुधवार को राजभवन से जारी हुआ है जिसमें प्रोफेसर सराफ के नाम पर राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने मुहर लगा दी है। प्रोफेसर सराफ का नाम पहले रविशंकर विवि के कुलपति के लिए भी चल रहा था। प्रोफेसर सराफ फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य भी है। इसके साथ ही रविशंकर विवि में फेकल्टी ऑफ टेक्नालॉजी के डीन भी है।

प्रोफेसर सराफ कई अवार्डो से सम्मानित भी हो चुके है जिनमें :-

  • सीनियर रिसर्च फैलोशिप ऑफ एम.पी.यू.जी.सी.
  • सीनियर रिसर्च फैलोशिप ऑफ सीएसआईआर न्यू दिल्ली,
  • रिसर्च एसोसिएट ऑफ सीएसआईआर शामिल है।

    गौरतलब है कि राजभवन ने दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलपति पद के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी के पास देशभर से आवेदन आए थे, प्राप्त आवेदनों की स्कू्रटनी के बाद एक पैनल बनाकर राजभवन भेजा गया था जिस पर आखिरकार प्रो. सराफ के नाम पर मुहर लग गई और राज्यपाल के सचिव सुरेन्द्र कुमार जायसवाल ने प्रो. सराफ की नियुक्ति का आदेश जारी किया है।

यहाँ भी देखे – रविशंकर विश्वविद्यालय के नए कुलपति होंगे केशरीलाल वर्मा

Back to top button