क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छेड़छाड़ के आरोपी को बचाने ASI ने लिया रिश्वत…IG ने किया बर्खास्त…

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के भटगांव में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज नहीं करने और आरोपी को बचाने के लिए 50 हजार रुपये लेने वाले एएसआई को रायपुर आईजी ने बर्खास्त कर दिया है। मामला छह सितंबर 2016 का है। नगर पंचायत भटगांव की 16 वर्षीय पीडि़ता के परिजन उसके साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने भटगांव थाने गए थे।



इस दौरान वहां मौजूद एएसआई उमेश शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज किए बिना ही उन्हें लौटा दिया। इसके बाद शर्मा ने मामले के आरोपित झुमरपाली निवासी सरजू पुत्र निर्मल खुंटे को थाने बुलाकर कार्रवाई नहीं करने के एवज में 50 हजार रुपये लेकर थाने से ही छोड़ दिया।
WP-GROUP

इसके बाद दोबारा थाने पहुंची पीडि़ता के बयानों के आधार पर आरोपित सरजू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इस पर आरोपित के पिता ने एएसआइ द्वारा 50 हजार रुपये लेने की शिकायत एसडीओपी बिलाईगढ़ से कर दी। मामले की जांच अब जाकर पूरी हुई। शिकायत की पुष्टि होने पर आईजी रायपुर रेंज ने गंभीर कदाचरण बरतने के आरोप में उमेश शर्मा को से बर्खास्त कर दिया है।

यह भी देखें : 

हैवान से कम नहीं है ये नर्स… सुनकर ही दहल जाएंगे आप… एक के एक बाद 85 लोगों को सुला चुका है मौत की नींद…पुलिस को शक- 200 लोगों की ली होगी जान

Back to top button