छत्तीसगढ़स्लाइडर

कोरोना की जांच ही नहीं करवाई फिर भी जिले में जारी सूची में बताया गया पॉजिटिव…

कोरबा: सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने बताया कि छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल कोरबा पूर्व के सेवानिवृत्त कर्मचारी नंदकुमार 65 वर्ष व उनकी पत्नी उर्मिला सिंह 55 वर्ष तथा पुत्र शैलेंद्र कुमार 35 वर्ष को 21 मई को जिले में जारी सूची में पॉजिटिव बताया गया है जबकि उपरोक्त परिवार द्वारा कोरोना का जांच ही नहीं कराया गया है। बावजूद इसके पॉजिटिव रिपोर्ट घोषित होना जांच का विषय है।

सिन्हा ने आगे बताया कि पॉजिटिव रिपोर्ट जारी सूची क्रमांक 105 शैलेंद्र 35 वर्ष,106 उर्मिला सिंह 55 वर्ष, 107 नंदकुमार 65 वर्ष दर्ज नाम पर पीडि़त परिवार आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहां है कि हमने कोरोना की जांच ही नहीं करवाई है तो रैपिड एंटीजन पॉजिटिव रिपोर्ट सूची में नाम कैसे दर्ज हुआ इसकी जांच होनी चाहिए। कोरबा में इसके पूर्व भी कई व्यक्तियों को बिना जांच करवाएं पॉजिटिव रिपोर्ट सूची में नाम दर्ज होने पर शिकायत हो चुकी है फिर इस तरह की घटना की पुर्नावृत्ति दुर्भाग्यपूर्ण है।

Back to top button
close